Airtel का जबरदस्त प्लान, 6 महीने Amazon Prime मेंबरशिप, अनलिमिटेड कॉलिंग वाला 999 रुपये का प्लान

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, Tech News: अगर आपको भी हर बार नया रिचार्ज करना पड़ता है, अगर मंहगे-मंहगे रिचार्ज करवाके परेशान हो गए है। अगर आप आप एक साथ पूरी फैमिली के लिए नया पोस्टपेड प्लान तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको Airtel के धांसू पोस्टपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं। rn

rn

Airtel का फैमिली प्लान rn

आपको बता दें कि Airtel के पास फैमिली प्लान लिस्ट में कई ऑप्शन भी हैं, तो वहीं जिसमें 599 रुपये, 999 रुपये और 1199 रुपये वाले तीन प्लान शामिल हैं। दरअसल Airtel के 999 रुपये में आने वाले पोस्टपेड प्लान में एक साथ 4 फैमिली मेंबर्स ऐड हो सकते हैं। जिसमें 1 प्राइमरी और 3 ऐड ऑन कनेक्शन होते हैं। rn

rn

999 रुपये वाला प्लानrn

बता दें कि Airtel के इस 999 रुपये वाले प्लान में प्राइमरी कनेक्शन के लिए प्रति माह 100GB डाटा दिया जा रहा है। तो वहीं वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। rn

rn

इसके साथ ही रोजाना 100 SMS मिलते हैं, साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को फेमिली मेंबर्स के लिए 3 फ्री ऐड ऑन रेगुलर वॉयस कनेक्शन मिलते हैं। इतना ही नहीं प्लान में 190GB मासिक डाटा मिलता है, जिसमें प्राइमरी कनेक्शन के लिए 100GB डाटा, वहीं तीनों अन्य कनेक्शन के लिए 30GB डाटा मिलता है। rn

rn

तो वहीं इस प्लान में 200GB तक डाटा रोलओवर मिलता है। साथ ही प्लान में 200GB तक डाटा रोलओवर मिलता है। डाटा लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट चार्ज 2p/MB तक लगता है। तो वहीं अगर अन्य फायदों की बात की जाए तो इस प्लान में 6 महीने के लिए Amazon Prime मेंबरशिप मिलती है।

rn

इतना ही नहीं 1 साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में हेंडसेट प्रोटेक्शन, Airtel Xstream Play और Wynk प्रीमियम का एक्सेस मिलता है। ग्राहक इस प्लान में 9 ऐड ऑन कनेक्शन शामिल कर सकते हैं, जिसमें प्रति कनेक्शन के लिए अलग से 299 रुपये प्रति माह चार्ज लगता है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि 999 रुपये कीमत के बाद अलग से चार्ज लग सकता है।rn

rn

TAGGED:
Share This Article