skip to content

फिर एक साथ दिखेंगे अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू, ला रहे ये फिल्म

Admin
2 Min Read
Ajay Devgan, Rakul Preet Singh and Tabu will be seen together again, they are bringing this film

‘De De Pyaar De 2’ movie: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू की सुपरहिट फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ 2019 को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया था। इसके साथ ही फिल्म ने कमाई भी जबरदस्त की थी। तो वहीं बजट से तीन गुना के करीब फिल्म ने कमाई करी थी। और अब इसी सुपरहिट फिल्म का सिक्वल ‘दे दे प्यार दे 2’ बनने जा रहा हैं।

फिल्म का सिक्वल ‘दे दे प्यार दे 2’

Ajay Devgan, Rakul Preet Singh and Tabu will be seen together again, they are bringing this film
Ajay Devgan, Rakul Preet Singh and Tabu will be seen together again, they are bringing this film

तो वहीं रिपोर्ट की मानें तो, सिक्वल में भी अजय, रकुल और तब्बू मुख्य किरदार में दिखाई देने वाले हैं। तो वहीं इसी बीच इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर आई हैं। खबरों के मुताबिक इस फिल्म की शुटिंग शुरू होने वाली हैं। सुपरहिट फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के सिक्वल ‘दे दे प्यार दे 2’ की शुटिंग मई महीने में शुरू होगी। हाल ही में शादी के बंधन में बंधने वाली रकुल प्रीत सिंह भी फिल्म के शुटिंग के लिए तैयार हैं। मई महीने में वे भी शुटिंग में शामिल होंगी। हालांकि अभी तक इस फिल्म की शुटिंग को लेकर ऑफिशियल बयान नही आया हैं।

 

Share This Article