CBI Notice: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है, आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी (SP) चीफ अखिलेश यादव को CBI ने समन भेजा है। जिसके बाद अवैध माइनिंग केस में अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। CBI यानी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने यह समन 160 सीआरपीसी (CRPC) के तहत भेजा है।
पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया
खबरों के मुताबिक अखिलेश यादव को 29 फरवरी को बतौर गवाह के तौर पर पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। बता दें कि CBI ने अखिलेश यादव को साल 2012 से 2017 के बीच खनन मंत्रालय से जुड़ा है। उस समय यूपी के CM रहते हुए अखिलेश यादव के ही पास यह मंत्रालय था।
तो वहीं मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 28 जुलाई 2016 को आदेश दिया था, जिसके बाद CBI की ओर से मामला दर्ज किया गया था। तो वहीं डीएम हमीरपुर, जियोलॉजिस्ट, माइनिंग ऑफिसर, क्लर्क, लीज होल्डर और प्राइवेट और अज्ञात लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं 120 बी, 379, 384, 420, 511, प्रिवेंशन ऑफ करप्शन की धारा 13(1), (d) के तहत केस दर्ज किया था। मामले में माइनिंग लैंड की फ्रेश लीज और रिन्युअल आदि शामिल है।