Amarnath Yatra: खराब मौसम के चलते रोकी गई अमरनाथ यात्रा, अगले आदेश तक गुफा की ओर जाने की अनुमति नहीं

First Ever News Admin
2 Min Read

Amarnath Yatra: खराब मौसम के चलते जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को श्री अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। बता दें कि मौसम बिगड़ने की वजह से आधारी शिविर बालटाल और पहलगाम दोनों रूटों पर यात्रियों को आगे बढ़ने से रोका गया है। तो वहीं शिव के जयकारों के साथ लखनपुर से लेकर कश्मीर तक माहौल शिवमय बना हुआ है। दरअसल एक जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा का आज एक और जत्था बाबा बर्फानी के जयघोष करते हुए रवाना हुआ था, लेकिन उसे खराब मौसम की वजह से बीच में ही रोक दिया गया।rn

rn

84 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके बाबा के दर्शनrn

rn

दरअसल अमरनाथ यात्रा के लिए देश दुनिया से रोजाना हजारों श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं। बता दें कि वीरवार को 17 हजार से ज्यादा यात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए, यात्रा शुरू होने से अब तक कुल 84,768 श्रद्धालु बाबा के दर्शन चुके हैं। तो वहीं एक अधिकारी ने बताया कि यात्रा सुबह अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई है। किसी भी तीर्थयात्री को पवित्र गुफा की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। 3,200 से अधिक तीर्थयात्रियों को नुनवान, पहलगाम आधार शिविर में और 4,000 तीर्थयात्रियों को बालटाल आधार शिविर में रोका गया है। मौसम में सुधार के बाद यात्रा फिर से शुरू होगी।rn

rn

Share This Article