skip to content

चुनाव आयोग का गजब कारनामा! AAP ने मांगी रैली की अनुमति मिली गाली

Admin
2 Min Read
Amazing feat by the Election Commission! AAP asked for permission for rally but got abuses

Kaithal News:  लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर आजमाइस के साथ ही वोट बैंक साधने में लगी है, इसी बीच हरियाणा के कैथल से चुनाव आयोग का गजब कारनामा सामने आया है। खबरों के मुताबिक यहां इलेक्शन कमीशन विभाग ने अजब-गजब कारनामा कर दिया। दरअसल यहां आप ने रैली की परमिशन के लिए आवेदन किया, लेकिन जवाब में विभाग की ओर से गाली-गलौज वाले जवाब मिले।

ये है पूरा मामला

Amazing feat by the Election Commission! AAP asked for permission for rally but got abuses
Amazing feat by the Election Commission! AAP asked for permission for rally but got abuses

खबरों के मुताबिक हरियाणा के कैथल में आम आदमी पार्टी (Aap) ने रैली की अनुमति मांगी तो उसके जवाब में आपत्तिजनक बात लिखा पत्र मिला, जिसके बाद 4 कम्प्यूटर ऑपरेटर और 1 जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल शुक्रवार को AAP पार्टी द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया- इलेक्शन डिपार्टमेंट से संबंधित प्राधिकारियों से 2 चुनावी कार्यक्रमों की अनुमति मांगने वाले आवेदन को अस्वीकार कर दिया गया और यही नहीं जवाब में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है।

तो वहीं पार्टी की ओर से आरोप लगने के बाद मामले पर संज्ञान लिया गया। कैथल में उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट-सह-सहायक निर्वाचन अधिकारी ब्रह्म प्रकाश ने मामले पर एक्शन लिया है और 4 कम्प्यूटर ऑपरेटर और एक जूनियर इंजीनियर के निलंबन का आदेश जारी किया है।

Share This Article