चोरों का गजब कारनामा!, बिजली विभाग को लगाया लाखों का चुना, जानें पूरा मामला

Admin
1 Min Read
Amazing feat of thieves! They stole lakhs from the electricity department, know the whole matter

रोहतक: हरियाणा में बिजली विभाग को चोरों ने लाखों का चुका लगाया, बता दें कि मामला रोहतक का है। दरअसल दिल्ली रोड स्थित इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) में चोरों ने बिजली निगम को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। चोरों ने IMT को सप्लाई करने वाली मुख्य फेज-2 लाइन की तार चोरी कर ली हैं।

 

4,500 मीटर तार चोरी

तो व हीं पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार एसडीओ ने बताया कि उनके विभाग के आईएमटी क्षेत्र के सहायक फोरमैन राजकुमार ने आपूर्ति बाधित होने पर फील्ड निरीक्षण किया था, दूसरे चरण के दौरान 4,500 मीटर तार चोरी पाई गई।

इन तारों में पांच स्पेनिश और 10 स्पेनिश कीमती तार थे। यह लाइन आईएमटी के 33 केवी सबस्टेशन को आपूर्ति करती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

बता दें कि चोर किसी एक पोल से नहीं, बल्कि साढ़े चार किलोमीटर लंबी पूरी लाइन से तार गायब चुरा ले गए। तो वहीं चोरी किए गए तारों की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। मामले में बिजली निगम के ऑपरेशन सर्कल-2 के एसडीओ अभिमन्यु धनखड़ की शिकायत पर आईएमटी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

Share This Article