First Ever News, Business News, Amazon Great Indian Festival Sale 2023: अगर आप एक स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हो, लेकिन आपका बजट बिगड़ा हुआ है। आपको अब बिल्कुल परेशान की जरुरत नहीं है, दरअसल हम आपके फायदे का सौदा लेकर आए है। आपको बता दें कि अमेजन पर चल रही है Great Indian Festival Sale 2023, तो वहीं आपको तगड़े डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। rn
rn
rn
मिल रही भारी डिस्काउंट की पेशकश rn
आपको बता दें कि अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2023 (Amazone Great Indian Festival Sale 2023) शुरू हो चुकी है, यहां आपको स्मार्टवॉच खरीदने पर भयंकर डिस्काउंट की पेशकश मिलेगी। इसी के साथ ही स्मार्ट वॉच के कुछ तगड़े ऑप्शन हैं जिन पर अमेजन भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं- rn
rn
rn
नॉइज़ की स्मार्टवॉचrn
सबसे पहले बताते है नॉइज़ की स्मार्टवॉच के बारे में, यह आपको 1,999 रु. में मिल रही है। इसमें 1.78-इंच AMOLED राउंड डिस्प्ले, फंक्शनल क्राउन और स्ट्रेस ट्रैकिंग के साथ SPO2 मॉनिटरिंग जैसी विभिन्न स्वास्थ्य ट्रैकिंग सुविधाएं हैं। साथ ही यह वॉच सामान्य इस्तेमाल पर सात दिनों तक का बैटरी सपोर्ट देती है, वैसे तो इसकी कीमत 7999 रु. है, लेकिन इस पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
rn
rn
rn
बॉटएक्सटेंड प्लसrn
तो वहीं इसके बाद boAt Xtend Plus की कीमत 1,999 रु. है, इसी के साथ इसमें 1.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले, 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और स्ट्रेस ट्रैकिंग के साथ SPO2 मॉनिटरिंग जैसी विभिन्न हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स हैं।
rn
तो वहीं साथ ही इस वॉच में 700 निट्स ब्राइटनेस मिलती है और इसमें सामान्य इस्तेमाल पर सात दिनों तक का बैटरी सपोर्ट मिलता है। अगर इसकी असल कीमत की बात करें तो यह 8999 रु. में मिलती है, लेकिन डिस्काउंट के बाद सस्ती मिल रही है।rn
rn
rn
फायर-बोल्ट विज़नरीrn
बात करते हैं फायर-बोल्ट विज़नरी की तो इसकी कीमत 2,199 रु. है, तो वहीं इसमें 1.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले, 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और स्ट्रेस ट्रैकिंग के साथ SPO2 मॉनिटरिंग जैसे विभिन्न हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिल जाते हैं।rn
rn
इतना ही नहीं इस वॉच में 700 निट्स ब्राइटनेस मिलती है और सामान्य इस्तेमाल पर यह पांच दिन की बैटरी लाइफ देती है। तो वहीं इसके अलावा, यह IP68 वॉटर रेसिस्टेंट है और AI वॉयस असिस्टेंस को सपोर्ट करती है.rn
rn
इसके साथ ही फायर-बोल्ट विज़नरी 1.78″ AMOLED ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच 368X448 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन, रोटेटिंग क्राउन और 60Hz रिफ्रेश रेट 100+ स्पोर्ट्स मोड, TWS कनेक्शन, वॉयस असिस्टेंस जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। तो वहीं इसकी असल कीमत की बात करें तो 16999 रु. है, लेकिन अमेजन इस पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है।rn
rn
rn
rn
नॉइज़ फीट हेलोrn
बात करें अमेज़न पर NoiseFit हेलो की कीमत की तो 2,499 रु. की है, तो वहीं इसमें 1.43-इंच AMOLED राउंड डिस्प्ले और स्ट्रेस ट्रैकिंग के साथ SPO2 मॉनिटरिंग जैसी विभिन्न हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिलते हैं। यह वॉच सामान्य इस्तेमाल पर सात दिनों तक का बैटरी सपोर्ट देती है.rn
rn
नॉइज़फिट हेलो 1.43″ AMOLED डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग राउंड डायल स्मार्ट वॉच, प्रीमियम मेटालिक बिल्ड, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, स्मार्ट जेस्चर कंट्रोल, 100 स्पोर्ट्स मोड। तो वहीं इसकी असल कीमत की बात करें तो ये 7999 रु. में मिलती है, लेकिन अमेजन पर भारी डिस्काउंट के साथ ये सस्ती मिल रही है।
rn
rn