Radhika Merchant Prewedding: अमिताभ बच्चन अपनी पोती के मेकअप को देख कर गुस्से से लाल पीले हो चुके है। आपको बता दें कि आराध्या, अनंत अंबानी की प्रीवेडिंग में नए और खूबसूरत हेयर स्टाइल में नज़र आई थी। ऐश्वर्या राय ने खुद अपनी बेटी का मेकअप किया था। आराध्या अपनी इसी खूबसूरती की वजह से टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। दूसरी तरफ अमिताभ अपनी पोती के इस नए लुक से बिलकुल खुश नही हैं। बताया जा रहा है की अमिताभ ने अपनी बहू को भी इसी वजह से फटकार लगाई है।
Anant Ambani and Radhika Merchant Prewedding
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन काफी चर्चाओं में थी। गुजरात के जामनगर में 1 से 3 को मार्च को हुए थे प्री-वेडिंग फंक्शन। इस फंक्शन में बॉलीवुड के ज्यादातर स्टार पहुंचे थे। साउथ के स्टार भी इस फंक्शन में दिखे थे। हॉलीवुड स्टार ने भी इस फंक्शन में परफार्म किए। मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स जैसे बड़े बिजनेसमैन भी इस प्री-वेडिंग फंक्शन मे शामिल हुए थे।