Apple iPhone: भारत में iPhone मैनुफैक्चरिंग को 18 फीसदी बढ़ा सकती है एप्पल

First Ever News Admin
1 Min Read

एपल ने भारत में ना सिर्फ अपने दो रिटले स्टोर खोले हैं, बल्कि इनकी मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू की हुई है, आने वाले समय में दुनिया के 18 प्रतिशत एपल आईफोन इंडिया में हर बनने की उम्मीद है।rn

बता दें कि मोबाइल मैनुफैक्चरिंग कंपनियों के लिए सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव यानी पीएलाई एप्पल को भारत में आईफोन बनाने के लिए प्रेरित कर रही है। खबर है कि कंपनी साल 2025 तक अपने कुल आईफोन का 18 प्रतिशत आईफोन भारत में बनाएगी, फिलहाल यह 7 प्रतिशत है।

rn

तो वहीं इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, बैंक ऑफ अमेरिका के इंडिया हे़ड और मैनेजिंग डायरेक्टर अमिश शाह ने कहा है कि हम मानते हैं कि भारत मोबाइल फोन/इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए एक विश्वसनीय इंटरनेशनल सप्लाई चेन का ऑप्शन हो सकता है, दूसरे सेक्टर्स में भी सफलता मिलने की काफी संभावना है। साथ ही कहा कि हमारा मानना है कि आयात में कटौती/निर्यात में बढ़ोतरी के भारत के प्रयासों से इसके मैक्रो-आउटलुक में सुधार हो सकता है।

rn

rn

rn

rn

Share This Article