Salman khan News: सलमान खान आज के समय बॉलीवुड के टॉप एक्टरों में से एक हैं। सलमान ने अब तक कोई बेहतरीन फिल्मों में काम किया हैं। सलमान की फिल्में आज के समय करोड़ों की कमाई भी करती हैं। उनकी फिल्म 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई भी कर चुकी हैं।
फिल्मों से करोड़ों में फीस लेते सलमान
जहा सलमान की फिल्में करोड़ों की कमाई करते हैं तो वही सलमान भी अपनी फिल्मों से करोड़ों में फीस लेते हैं। आज के समय सलमान एक फिल्म का ही 100 करोड़ के आसपास फीस लेते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी सलमान अपने भाई के फिल्मों से भी फीस लेते हैं। वे फ्री में नहीं करते हैं भाई की फिल्में। सलमान ने अब तक अरबाज और सोहेल की प्रोड्यूस की हुई कोई फिल्मों में काम किया हैं। सलमान ने अरबाज के होम प्रोडक्शन में बनी ‘दबंग’ फ्रेंचाइजी के सभी फिल्मों में काम किया हैं। हाल ही एक बातचीत के दौरान अरबाज ने खुलासा किया कि ‘दबंग’ के लिए सलमान को उनके मार्केट प्राइस से भी ज्यादा फीस दिया गया था और यह ‘दबंग 2’ में जारी रहा।
अरबाज ने किया खुलासा
हाल ही में एक बातचीत के दौरान अरबाज ने अपनी होम प्रोडक्शन के फिल्मों में काम करने के लिए सलमान खान को दी जाने वाली फीस को लेकर बात करते हुए कहा- सलमान को उनके मार्केट वैल्यू के अनुसार ही भुगतान किया जाता है और कभी-कभी इससे भी ज्यादा। तो वहीं दबंग का जिक्र करते हुए अरबाज ने कहा- ‘दबंग’ के लिए सलमान को मार्केट प्राइस से ज्यादा फीस दी गयी थी, जो ‘दबंग 2’ में भी जारी रहा।
तो वहीं इसके अलावा बातचीत में अरबाज ने कहा- सलमान को सेट पर एक सुपरस्टार वाली सुविधाएं मिलती हैं। होम प्रोडक्शन फिल्म में सलमान को ‘घर की मुर्गी दाल बराबर जैसा’ महसूस न हो इसका ध्यान रखा जाता है। सलमान को कभी हल्के में नहीं लेते। उन्हें ऐसा महसूस न हो कि होम प्रोडक्शन फिल्म में उनका फायदा उठाया जा रहा है।