Article 370: सुप्रीम कोर्ट ने नामंजूर किया केंद्र का नया हलफनामा, अनुच्छेद 370 पर SC में 2 अगस्त से रेगुलर सुनवाई

First Ever News Admin
2 Min Read

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में (Supreme Court) मंगलवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को चुनौती देने वाली 20 से ज्यादा याचिकाओं सुनवाई हुई। बता दें कि इस दौरान कोर्ट ने कहा कि हम इन याचिकाओं पर 2 अगस्त से रेगुलर सुनवाई करेंगे। दरअसल अनुच्छेद 370 (Article 370) पर सुप्रीम कोर्ट में तीन साल बाद सुनवाई हो रही है। तो वहीं इससे पहले साल 2020 में पांच जजों की संवैधानिक बेंच ने इस केस की सुनवाई की थी। rn

rn

शाह फैसल और शेहला रशीद ने याचिका वापस ले ली rn

बता दें कि इन याचिकाओं में याचिकाकर्ताओं IAS अधिकारी शाह फैसल और एक्टिविस्ट शेहला रशीद ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ये याचिका वापस ले ली है। तो वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सहमति व्यक्त की और याचिकाकर्ताओं के रूप में उनके नाम हटा दिए। साथ ही याचिकाओं में सबसे पहले किसका नाम हो इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता ने शिकायत की। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने केस का टाइटल बदला। rn

rn

सोमवार को केंद्र ने दायर किया था हलफनामा rn

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में मंगलवार को सुनवाई से एक दिन पहले सोमवार को केंद्र ने इस मामले में हलफनामा दायर किया था। बता दें कि केंद्र की तरफ से कहा गया था कि जम्मू-कश्मीर ने तीन दशक तक आतंकवाद झेला है। इसे खत्म करने का एक ही विकल्प था, अनुच्छेद 370 को खत्म करना। इसके बाद हलफनामे में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद, जम्मू-कश्मीर में अभूतपूर्व स्थिरता और प्रगति देखी गई है, पत्थरबाजी अतीत की बात हो गई है।rn

rn

rn

rn

rn

Share This Article