Article 370 Movie Review: ‘आर्टिकल 370’ को देखने के बाद फिल्म में पुलवामा हमले और अलगाववादी नेताओं और अधिकारियों की कूटनीति देखने को मिलती है। आपको बता दें कि Yami Gautam स्टारर ‘आर्टिकल 370’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। दरअसल इस फिल्म में कश्मीर और आतंकवाद को दिखाया गया है।
फिल्म‘आर्टिकल 370’ को आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया
आपको बता दें कि फिल्म‘आर्टिकल 370’ को आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है। तो वहीं आदित्य की साल 2019 में आई फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल’ स्ट्राइक ने न केवल बॉलीवुड को एक यंग सुपरस्टार- विक्की कौशल दिया, बल्कि भारतीय वॉर पर बनी फिल्मों के लिए एक मिसाल भी कायम की है।
तो वहीं इसके पांच साल बाद, आदित्य धर ‘आर्टिकल 370’ लेकर आए हैं, जो कश्मीर की आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक समस्या को दिखाती है। हालांकि इस बार उन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट नहीं किया है, इसके डायरेक्टर आदित्य सुहास जम्भाले है.
Yami Gautam लीड रोल में प्ले कर रही हैं
आपको बता दें कि फिल्म ‘आर्टिकल 370′ में Yami Gautam लीड रोल में प्ले कर रही हैं, तो वहीं प्रियामणि सपोर्टिंग रोल में हैं। बता दें कि फिल्म में अरुण गोविल ने भारत के प्रधानमंत्री (PM) का किरदार निभाया है। तो वहीं इस फिल्म को कश्मीर की कुछ रियल लोकेशंस पर फिल्माया गया है।
फिल्म को 2 घंटे 40 मिनट की है, जो दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रही है। तो वहीं मेकर्स फिल्म के पहले पार्ट में कहानी के ऑरिजन को दिखाते हैं और इंटरवल के बाद फिल्म दूसरा पार्ट थोड़ा वाइड नजर आता है।