Asia Cup 2023: एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक, पाकिस्तान में 4 व श्रीलंका में होंगे 9 मैच

First Ever News Admin
2 Min Read

Asia Cup 2023: एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC ने इसी साल होने वाले एशिया कप की तारीखों का ऐलान कर दिया है, बता दें कि एशिया कप 2023 आगामी 31 अगस्त से 17 सितंबर तक आयोजित होगा। तो वहीं फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। rn

rn

यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों में खेला जाएगा, ACC द्वारा दिए गए बयान के अनुसार, टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में पाकिस्तान में 4 मैचों और श्रीलंका में बचे 9 मैचों की मेजबानी की जाएगी। हालांकि मेजबान खेलने वाले शहरों के नाम अभी नहीं बताए गए हैं। एसीसी मेन्स प्रीमियर कप के विजेता भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल कुल 13 वनडे मैच खेलेंगे, जिसे अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।

rn

बता दें कि भारत और पाकिस्तान को नेपाल के साथ एक ग्रुप में रखा गया है, तो वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप में हैं। दरअशल श्रीलंका एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन है, जबकि भारत ने आखिरी बार 2018 में यूएई में 50 ओवर के फार्मेट में टूर्नामेंट जीता था। rn

rn

एशिया कप का 2023 एडिशन जो टूर्नामेंट का 16वां एडिशन भी है, में दो ग्रुप में होंगे, इसमें प्रत्येक ग्रुप की दो टीमें सुपर फोर फेज के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर फोर फेज की टॉप दो टीमें फिर फाइनल में आमने-सामने होंगी। rn

rn

rn

rn

rn

Share This Article