Asian Games 2023 Live Update: पहली बार एशियाड में भारत के 100 मेडल, ये लिस्ट देखकर रोमांचित हो उठेंगे आप…

First Ever News Admin
4 Min Read

First Ever News, Asian Games 2023: आज ये खबर सुनकर आप रोमांचित हो उठेंगे, भारत के इतिहास में पहली बार एशियाड (Asian Games 2023) में भारत के 100 मेडल हो गए है। ये भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। आपको बता दें कि भारतीय विमेंस कबड्‌डी टीम ने चाइनीज ताइपे को फाइनल में 26 -25 से हराकर गोल्ड जीतने के साथ ही भारत के लिए 100वां मेडल जीता, औऱ इसी के साथ भारत के 25 गोल्ड हो गए हैं।

rn

rn

14वें दिन भारत को आर्चरी कंपाउंड में 4 मेडल rn

आपको बता दें कि एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में 14वें दिन भारत को आर्चरी कंपाउंड में 4 मेडल मिले। तो वहीं इनमें 2 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज शामिल है। बता दें कि दिन की शुरुआत आर्चरी के कंपाउंड इंडिविजुअल विमेंस इवेंट में दो मेडल के साथ हुई। तो वहीं शनिवार को भारत को पहला मेडल आर्चरी के कंपाउंड इंडिविजुअल विमेंस में अदिति गोपीचंद स्वामी ने दिलाया। इसके बाद ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मैच में अदिति ने मलेशिया की रतिह फदली को 146-140 से हराया।rn

Asian Games 2023 Live Update: पहली बार एशियाड में भारत के 100 मेडल, ये लिस्ट देखकर रोमांचित हो उठेंगे आप...Asian Games 2023, 100 medals for India in Asian games, Asian games Update, 100 medal won India, Full List of Indian Winners

Asian Games 2023 Live Update: पहली बार एशियाड में भारत के 100 मेडल, ये लिस्ट देखकर रोमांचित हो उठेंगे आप…Asian Games 2023, 100 medals for India in Asian games, Asian games Update, 100 medal won India, Full List of Indian Winners

rn

तो वहीं, भारत को दूसरा मेडल भी इसी इवेंट में मिला, बता दें कि इस बार ज्योति सुरेखा वेन्नम ने गोल्ड के हुए मुकाबले में साउथ कोरिया की सो चैवोन को 149-145 से हराया। तो वहीं चैवोन को सिल्वर से संतोष करना पड़ा।rn

rn

मेंस इवेंट में भारत को गोल्ड और सिल्वर मेडल rn

दरअसल महिलाओं के बाद मेंस इवेंट में भारत को गोल्ड और सिल्वर मेडल मिले, बता दें कि ओजस प्रवीण ने गोल्ड के हुए मुकाबले में हमवतन अभिषेक वर्मा को 149-147 से हराया। अभिषेक को सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा। तो वहीं इसी के साथ ही भारत के 100 मेडल हो गए हैं। rn

rn

कबड्डी विमेंस में भी गोल्डrn

आपको बता दें कि भारतीय विमेंस कबड्‌डी टीम ने भी चाइनीज ताइपे को फाइनल में 26 -25 से हराकर गोल्ड जीता।rn

rn

हॉकी में विमेंस ब्रॉन्ज मेडल मैचrn

आपको बता दें कि हॉकी में शुक्रवार को मेंस टीम ने गोल्ड जीता, तो वहीं विमेंस टीम सेमीफाइनल में चीन के खिलाफ हार के बाद अब जापान के खिलाफ ब्रॉन्ज के लिए खेलेंगी।rn

rn

रेसलिंग में उतरेंगे 4 पहलवानrn

आपको बता दें कि रेसलिंग में दीपक पुनिया, यश तुषिर, विक्की चाहर और सुमित मलिक भी अपने अभियान को जीवित रखने के लिए लड़ेंगे। पहलवान राउंड ऑफ 16 के मुकाबलों से शुरुआत करेंगे।rn

rn

13वें दिन भारत ने जीते थे 9 मेडलrn

बता दें कि हांगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के 13वें दिन भारतीय खिलाडियों ने गजब प्रदर्शन दिखाया। लेकिन पूरे दिन में इकलौता गोल्ड हॉकी में आया, दरअसल भारतीय मेंस हॉकी टीम ने जापान को गोल्ड मेडल मैच में 5-1 से हराया।

rn

बता दें कि भारतीय हॉकी टीम ने इस जीत के साथ पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए क्वालिफाई भी कर लिया है, दरअसल भारत ने 13वें दिन 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 9 मेडल जीते है, कुल मेडल संख्या 95 हो गई थी, जो अब शतक में बदल गई है। rn

Share This Article