Ira Khan Nupur Shikhar Marriage Photos: आमिर खान की बेटी आइरा खान और उनके बॉयफ्रेंड रहे फिटनेस एक्सपर्ट नुपुर शिखरे ने बीते 3 जनवरी को रजिस्टर्ड मैरिज के बाद 10 जनवरी को शादी रचाई है। बता दें कि आमिर खान की बेटी आइरा खान और नुपुर शिखरे ने उदयपुर में शादी रचाई है। आइरा खान और नुपुर की इस शादी के लिए उदयपुर में भव्य तैयारी की गई थी, जहां उन्होंने अलग-अलगी रीति-रिवाज से शादी रचा ली है। फिलहाल दोनों की कुछ झलकियां सामने आई हैं जिनमें दूल्हा और दुल्हन क्रिश्चियन लुक में दिख रहे हैं।
वीडियोज सामने आए
बता दें कि बीते 3 जनवरी को मुंबई के एक पॉश होटल में घरवालों और दोस्तों के सामने आइरा और नुपुर ने शादी रचाई थी। लेकिन अब बाद में उदयपुर में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी के बाद के कुछ वीडियोज़ सामने आए हैं, जिसमें आयरा खान और नूपुर शेख ने घर वालों के सामने लिपलॉक किया।
वीडियो देख लोगों ने किए कॉमेंट
तो वहीं एक वीडियो में आइरा क्रिश्चियन ब्राइड वाले वाइट गाउन में दिख रही हैं और नुपुर कोर्ट-पैंट में दिख रहे हैं। दोनों पर घरवाले फूल बरसा रहे हैं, इसके अलावा शादी के बाद का दोनों का पहला डांस वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें कपल एक-दूसरे में खोए दिख रहे हैं और डांस करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, शादी के इस वीडियो को देखकर लोगों ने काफी कॉमेंट किए हैं।