Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: छोटे पर्दे के फेमस टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले लंबे समय से अपने दर्शकों के मनोरंजन करता आ रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं ‘तारक मेहता शो’ के बापूजी ‘चंपकलाल’ की रियल पत्नी कैसी दिखती है। दऱअसल उनकी रियल वाइफ खूबसूरती का ताज है, उनके सामने बॉलीवुड की हसीनाएं भी फेल है। तो चलिए आपको बताते हैं विस्तार से…
‘चंपकलाल’ की रियल लाइफ के बारे में जानिए?
आपको बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो को हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। लेकिन शो में ‘बापू जी’ यानी ‘चंपकलाल’ का किरदार सभी को बेहद पसंद आता है। बता दें कि ‘चंपकलाल’ का किरदार शो में एक्टर अमित भट्ट निभा रहे हैं। दऱअसल शो में अमित, जेठालाल के पिता का किरदार जरूर निभा रहे, लेकिन रियल लाइफ में वो जेठालाल से उम्र में काफी छोटे हैं। आज हम आपको अमित भट्ट की रियल वाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद खूबसूरत हैं।
पत्नी के साथ खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीरें
आपको बता दें कि अमित भट्ट की रियल लाइफ पार्टनर का नाम क्रुति भट्ट है। अमित अक्सर अपनी पत्नी के साथ खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के बीच शेयर करते रहते हैं। अमित के इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रुति की कई सारी खूबसूरत तस्वीरें हैं, जिन्हें देखकर आप खुद कहेंगे कि वो किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं।
अमित भट्ट और क्रुति दो बच्चों के माता-पिता
आपको बता दें कि अमित भट्ट और क्रुति भट्ट दो बेटे के माता-पिता हैं, उनके दोनों ही बेटे भी काफी क्यूट हैं। अमित का एक बेटा तारक मेहता शो में एक्टिंग भी कर चुके हैं, वो कुछ एपिसोड में टप्पू का दोस्त बनकर दिखाई दिया था। तो वहीं उनके दोनों बेटों का नाम देव और दीप है।
TMKOC’s ‘Champaklal’s wife, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, TMKOC, Taarak Mehta ka ooltah chashmah, jethalal, Jethalal hot wife, Jethalal ki biwi, Jethalal or Babita, Jethalal Wife, Jethalal Wife Hot Photos, Jethalal Wife Hot Pic