skip to content

हरियाणा में यूट्यूबर कपल ने की खुदकुशी, बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से कूदे, लिव-इन में रहते थे दोनों

Admin
2 Min Read
Bahadurgarh: YouTuber couple committed suicide in Haryana, jumped from the 7th floor of the building, both were living in live-in relationship.

Haryana news: हरियाणा के बहादुरगढ़ में प्रेमी जोड़े के आत्महत्या का मामला सामने आया है, आपको बता दें कि यहां शनिवार सुबह एक सोसाइटी की 7वीं मंजिल से गिरकर युवक-युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।  खबरों के मुताबिक दोनों यूट्यूबर थे और लिव-इन में रहते थे। तो वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की बात सामने आई है। पुलिस ने बताया कि खुदकुशी करने से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। तो वहीं मृतकों की पहचान गर्वित और नंदिनी के रूप में हुई है।

Bahadurgarh: YouTuber couple committed suicide in Haryana, jumped from the 7th floor of the building, both were living in live-in relationship.
Bahadurgarh: YouTuber couple committed suicide in Haryana, jumped from the 7th floor of the building, both were living in live-in relationship.

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 6 बजे दोनों के शव जमीन पर गिरे हुए मिले। पास में खून बिखरा हुआ था। तो वहीं सोसाइटी में रहने वाले लोगों की उन पर नजर पड़ी तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद गर्वित और नंदिनी के साथी भी वहां आ गए। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। तो वहीं सूचना के बाद सेक्टर-6 थाना पुलिस पहले मौके पर पहुंची और फिर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।

बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले दोनों देहरादून से अपनी टीम के साथ बहादुरगढ़ आए थे। दोनों वीडियो बनाकर फेसबुक और यूट्यूब पर पोस्ट करते थे। फिलहाल वह बहादुरगढ़ शहर की रुहिल रेजीडेंसी सोसाइटी के 701 नंबर फ्लैट में रह रहे थे।

Share This Article