Bajaj Chetak Price & Battery: पुराना बजाज चेतक तो आपको याद ही होगा, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है, नए Bajaj Chetak के बारे में…तो चलिए विसेतार से बताते है..
आपको बता दें कि बजाज ऑटो ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का 2024 मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इसमें आपको बेहतर बैटरी रेंज के साथ ही कई खास फीचर्स मिलते हैं, साथ ही बता दें Bajaj Chetak के प्रीमियम और अरबन वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस क्रमश 1.35 लाख रुपये और 1.15 लाख रुपये है।
![Pic: Bike dekho](https://www.firstevernews.com/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot-2024-01-06-171116.png)
जानिए आकर्षक कलर ऑप्शंस के बारे में-
बता दें कि Bajaj Chetak 2024 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई बदलाव किए गए हैं, नए Bajaj Chetak के अर्बन वेरिएंट को ग्राहक ब्लू, ग्रे, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। तो वहीं चेतक प्रीमियम वेरिएंट को ब्लैक, हेजलनट और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
![Pic: Bike dekho](https://www.firstevernews.com/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot-2024-01-06-171157.png)
जानिए Bajaj Chetak की रेंज और चार्जिंग
नई Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहले वाले मॉडल की तरह ही 3.2kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसकी ARAI सर्टिफाइड रेंज 127 किलोमीटर तक की है। तो वहीं इसकी मैक्सिमम स्पीड 73 किलोमीटर प्रति घंटा है। Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 800 वॉट का चार्जर दे रही है, जिसकी मदद से आप इसे घर पर ही आसानी से चार्ज कर सकते हैं। आप महज 30 मिनट में 15.6 किलोमीटर चलने लायक इसे चार्ज कर सकते हैं।
जानें Bajaj Chetak की बाकी खूबियां
Bajaj Chetak की खूबियों की बात करें तो, Bajaj Chetak 2024 इलेक्ट्रिक स्कूटर में नए 5 इंच के टीएफटी डिस्प्ले के साथ ही ऑप्शनल टेक पैक दिया गया है, जिसमें आप टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, कॉल मैनेजमेंट और म्यूजिक कंट्रोल्स की सुविधा उठा सकते हैं। बाद बाकी इसमें हिल होल्ड फंक्शन, रिवर्स मोड, स्टीयरिंग लॉक, इलेक्ट्रोनिक हैंडल, सीट स्विचेज, सेल्फ कैंसलिंग टर्न इंडिकेटर्स और हेलमेट बॉक्स लैंप भी दिए गए हैं।