Bajaj Dominar 400: वैसे तो बजाज की बाइक्स को अक्सर माइलेज के लिए जाना जाता है, लेकिन आ हम आपको बताने जा रहे है बजाज के 2024 की नई बाइक के बारे में जिसका नाम है Bajaj Dominar 400, तो चलिए आपको बताते है इसके फिचर्स, कीमत औऱ माइलेज के बारे में…
दमदार इंजन
अगर हम Bajaj Dominar 400 के पावरफुल इंजन के बारे में बात करें तो, साल 2016 में पहली पीढ़ी के साथ इस गाड़ी को 373 सीसी के सिंगल सिलेंडर के साथ मार्किट में उतारा गया था। जो सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया था। इसमें कई सारे और भी फीचर शामिल किए गए जैसे इसमें डुअल चैन और हाइब्रिड ब्रेकिंग सिस्टम का भी गजब का इस्तेमाल किया गया था।
इसी के साथ ही बाइक में ग्राफिक को चेंज किया गया है, और इसके बेहतर इंजन को कॉलिंग किया गया है। 2023 में डोमिनार 400 को अधिक प्रश्न के बाद काफी बढ़िया नवीनतम मॉडल में पेश किया गया है, जो 2024 की बढ़िया बाइक बन सकती है।
बेहतरीन स्पीड
तो वहीं अगर बात करे Bajaj Dominar 400 की स्पीड की तो, यह 3.8 सेकंड में जीरो से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और 150 सीसी सुपर भारत से बेहतर चलती है। यह गाड़ी 9 सेकंड में 100 किलोमीटर की बेहतरीन रफ्तार पकड़ लेती है।
जानिए इसकी कीमत
बात करें Bajaj Dominar 400 की कीमत की तो, भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इस क्रूजर बाइक की कीमत 2,24,934 रुपए के आसपास रखी गई है, जो एक सपोर्ट बाइक की तुलना में काफी कम कीमत पर लॉन्च की गई है।अधिक जानकारी देने के लिए इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं और वहां पर सभी जानकारी देखें।