Bajaj की गाड़ी ने Royal Enfield को भी पछाड़ा, महज 120cc इंजन

Admin
3 Min Read
Bajaj's car beats Royal Enfield, only 120cc engine

New Bajaj Platina Price: अक्सर हम अपने लिए बाइक देखते हैं, तो सबसे पहले दिमाक में आता है कि ये माइलेज कितना देती है। तो चलिए आज हम आपको ऐसी शानदार माइलेज देने वाली बाइक्स के के बारे में बताने जा रहे है…

 

बजाज सीटी 100

अगर हम सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक की बात करें तो, बजाज सीटी 100 का नाम सबसे पहले आता है। बता दें कि इस बाइक में 102 सीसी का 4 स्ट्रो एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो 4 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स से जुड़ी है। तो वहीं ये बाइक 75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी कीमत 52628 रुपये एक्स शोरूम है, साथ ही इसमें 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

बजाज सीटी 100
बजाज सीटी 100

Hero Hf 100

अब नंबर आता है हीरो मोटोकॉर्प की एचएफ 100 का, ये भी किफायती मोटरसाइकिल है। इसमें  97.2 सीसी का इंजन आता है, जिसमें 4 स्पीड  मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 57,238 रुपये एक्स शोरूम है। ये मोटरसाइकिल 70 किलोमीटर प्रति लीटर का क्लेम करती है। ये मोटरसाइकिल किक स्टार्ट ऑप्शन के साथ आती है और इसमें ड्रम ब्रेक्स भी आता है।

Hero Hf 100
Hero Hf 100

बजाज Platina

तो वहीं अब बात करते हैं बजाज बाइक्स की, ये सबसे अधिक बाइक्स सेल करने वाली कंपनियों  में से एक है। बता दें कि ये मोटरसाइकिल 102 सीसी के सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है जो 7.7 बीएचपी की पावर जनरेट करती है। साथ ही ये 8.30 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 4 स्पीड मैनुअल गियर के साथ आती है, इसकी कीमत 65,943 रुपये एक्स शोरूम है, ये 65 किलोमीटर का माइलेज देती है।

बजाज Platina
बजाज Platina

होंडा  Shine 100

अगर बात करें होंडा की तो ये भी भारत में सबसे अधिक बाइक्स सेल करने वाली कंपनियों में से एक है। ये 98.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है, जो  7.2 बीएचपी की पावर जनरेट करती है। ये बाइक 8 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। साथ ही ये 55 से 62 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है, इसकी कीमत 65,001 रुपये है

 

होंडा  Shine 100
होंडा  Shine 100

 

 

 

Share This Article