BCCI ने 20 खिलाड़ियों को NCA कैंप बुलाया, जानिए लिस्ट में कौन-कौन शामिल

First Ever News Admin
2 Min Read

BCCI ने 20 ऑलराउंडर को बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी यानी NCA में कैंप के लिए बुलाया है, आपको बता दें कि कैंप अगस्त महीने में लगभग 3 हफ्ते का होगा। इसमें सचिन तेंदुलकर के बेटे और गोवा के रणजी प्लेयर अर्जुन तेंदुलकर भी शामिल है।rn

rn

बताया जा रहा है कि इस साल अंडर -23 एशिया कप होना है, और यही कारण है कि BCCI यंग ऑलराउंडर की तलाश में है। त वहीं NCA के अध्यक्ष VVS लक्ष्मण चाहते है कि हर फॉर्मेट में भारत के पास शानदार ऑलराउंडर हो। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन और क्षमता के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया है। इनमें कोई भी प्लेयर पूरी तरह ऑलराउंडर नहीं है, कुछ बॉलिंग ऑलराउंडर है तो कुछ बैटिंग ऑलराउंडर। दरअसल NCA कैंप में इन ऑलराउंडर्स के गेम को बेहतर करने के लक्ष्य से इन्हें बुलाया गया है।rn

rn

ये खिलाड़ी भी हैं लिस्ट में शामिलrn

बता दें कि अर्जुन के अलावा सौराष्ट्र के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और निचले क्रम के बल्लेबाज चेतन सकारिया शामिल हैं, जो पहले ही 2021 में भारत के लिए खेल चुके हैं, और दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में भी खेलते हैं।rn

rn

तो वहीं, पंजाब के बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हैं, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और बाएं हाथ से शानदार स्पिन गेंदबाजी भी की है। गोवा के ऑलराउंडर मोहित रेडेकर और राजस्थान के खिलाड़ी मानव सुथार भी इस लिस्ट में शामिल है। rn

Share This Article