हरियाणा ACB की बड़ी कार्रवाई, 20 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते बिजली बोर्ड के JE और लाइनमैन को रंगे हाथों दबोचा

Admin
1 Min Read
Big action by Haryana ACB, electricity board's JE and lineman caught red handed while taking bribe of Rs 20 thousand

Haryana News: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में ACB की टीम ने फरीदाबाद में 20 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते बिजली बोर्ड के जेई सुखपाल व अस्सिस्टेंट लाइनमैन नवाबुद्दीन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

 

जानें पूरा मामला

बता दें कि आरोपी जेई सुखपाल ने एएलएम नवाबुद्दीन के माध्यम से बिजली के मीटर में लोड कम दिखाने की एवज में शिकायतकर्ता से ₹30000 की रिश्वत की मांग की थी। तो वहीं ACB के प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई और उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की।

 

फरीदाबाद के ACB पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

दोनों आरोपियों को 20 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में दोनों आरोपियो के खिलाफ फरीदाबाद के एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी की गई है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Share This Article