चंडीगढ़: हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो लगातार कार्रवाई करते हुए भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को सलाखों के पीछे पहुंचा रहा है। इसी कड़ी में ACB की टीम ने अपने ही विभाग के इंस्पेक्टर सोमेश व ईएचसी अशोक कुमार को अम्बाला से ₹100000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
टीम को मिली थी शिकायत
बता दें कि ACB की टीम को शिकायत मिली थी कि, एंटी करप्शन ब्यूरो के दो कर्मचारियों द्वारा शिकायत को फाइल करने की एवज में ₹100000 की रिश्वत की मांग की गई है। तो वहीं मामले की जांच में पाया गया कि ACB के अंबाला में कार्यरत इंस्पेक्टर सोमेश व ईएचसी अशोक कुमार द्वारा फर्जी शिकायत ली गई थी, जोकि अधिकृत नहीं थी और इस शिकायत को फाइल करवाने की एवज में शिकायतकर्ता से ₹100000 की रिश्वत की मांग की गई है।
ACB टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
बता दें कि ACB की टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना तैयार की, जिसके बाद टीम ने ₹100000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मामले में ACB के अंबाला पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।