Haryana News: हरियाणा ACB को हरियाणा कौशल विकास मिशन रिश्वत केस में बड़ा झटका लगा है। तो वहीं HSDC रिश्वत केस में सीनियर IAS दहिया को राहत मिली है। आपको बता दें कि हरियाणा के सीनियर आईएएस विजय दहिया के खिलाफ आरोपी दीपक शर्मा की अप्रूवर यानी सरकारी गवाह बनाने की अर्जी पंचकूला अदालत ने खारिज कर दी है।
ये भी पढ़े-Haryana News: पूर्व IPS अधिकारी ने इस लोकसभा सीट पर ठोका दावा, आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान
डिलेड ऑर्डर मंगलवार को जारी किया गया
तो वहीं दीपक शर्मा ने अर्जी लगाई थी, इसके लिए हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो यानी ACB ने भी अपनी सहमति दी थी। तो वहीं एडिशनल सेशन जज प्रवीन कुमार लाल की कोर्ट ने केस में दूसरे आरोपी विजय दहिया और पूनम चोपड़ा को भी जवाब दायर करने के लिए मौका दिया है। तो वहीं दोनों ने अलग-अलग जवाब दावे में कहा- दीपक शर्मा बार-बार बयान बदलता रहा है। दरअसल इस मामले में कोर्ट का डिलेड ऑर्डर मंगलवार को जारी किया गया है। कोर्ट ने यह फैसला गत 12 अप्रैल को सुनाया था।