Jayant Chaudhary RLD: यूपी में INDIA गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि NDA में शामिल होने की अटकलों के बीच राष्ट्रीय लोक दल यानी रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा- पार्टी के सभी विधायकों से चर्चा के बाद NDA में शामिल होने का फैसला लिया गया है।
![Big blow to INDIA alliance in UP, Jayant Chaudhary's party joins NDA](https://www.firstevernews.com/wp-content/uploads/2024/02/Grey-Minimalist-Tips-Blog-Banner-3.jpg)
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने NDA में जानें की अटकलों पर अब विराम लगा दिया है। जयंत चौधरी ने कहा- मैंने अपने सारे विधायकों से बात कर ली है, जिसके बाद NDA के साथ जाने का फैसला लिया। तो वहीं जयंत चौधरी ने कहा- हमारे सभी विधायक और कार्यकर्ता हमारे साथ हैं।