Haryana News: लोकसभा चुनाव शुरु हो चुके है, लेकिन दल बदलू नेताओं का दूसरी पार्टियों में आना जाना लगातार लगा है। इसी बीच हरियाणा में जेजेपी (JJP) को बड़ा झटका लगा है, बता दें कि प्रदेश उपाध्यक्ष BJP में शामिल हो चुकी है।
आपको बता दें कि जननायक जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष रही राधिका गोदारा ने बीजेपी का हाथ थाम लिया है। तो वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई है।
दऱअसल राधिका गोदारा डेढ़ दशक से पूर्व में इनेलो और गठन के बाद जेजेपी से जुड़ी रही है।तो वहीं राधिका गोदारा दो दफा इंडियन नेशनल लोकदल और जननायक जनता पार्टी में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष भी रही है। राधिका पूर्व में जेजेपी कोटा से राज्य मंत्री रहे अनूप धानक की विधानसभा उकलाना के भेरी अकबरपुर गांव की निवासी है ।