Big News: 1 लाख का इनामी गैंगस्टर संदीप उर्फ बंदर गिरफ्तार, गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट ने धर दबोचा

First Ever News Admin
1 Min Read

हरियाणा के गुरुग्राम से NIA यानी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने मोस्ट वांटेड सूची में शामिल गैंगस्टर संदीप उर्फ बंदर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि NIA ने 1 लाख रुपए इनामी गैंगस्टर को गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट सेक्टर-39 ने धर दबोचा है।

rn

बता दें कि पंजाब में हुए अकाली दल यूथ के नेता विक्की मिड्‌डूखेड़ा हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर कौशल चौधरी गैंग का खास गुर्गा संदीप उर्फ बंदर पर हरियाणा पुलिस ने भी इनाम रखा हुआ था। दरअसल साल 2019 में हुए जेडी हत्याकांड का आरोपी संदीप उर्फ बंदर लंबे समय से फरार चल रहा था। rn

rn

तो वहीं एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक संदीप उर्फ बंदर गैंगस्टर कौशल गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है। वह कौशल के आदेश पर एक्सटॉर्शन की वारदातों को अंजाम देता आ रहा था। बता दें कि बंदर पर गुरुग्राम ही नहीं, बल्कि हरियाणा के कई अन्य जिलों व पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, यूपी में अनगिनत मामले दर्ज हैं।rn

rn

Share This Article