बड़ी खबर: 6 महीने लिए हड़ताल पर पाबंदी, नियमों का उल्लंघन करने पर बिना वारंट गिरफ्तारी

Admin
1 Min Read
Big news: Ban on strike for 6 months, arrest without warrant for violating rules

UP News:  लोकसभा चुनाव से पहले से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है, आपको बता दें कि अगले 6 महीने अगर हड़ताल की तो, बिना वारंट के गिरफ्तारी होगी। आपको बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बड़ा फैसला लिया है। तो वहीं सरकार ने यूपी में हड़ताल पर अगले 6 महीने के लिए पाबंदी लगा दी है। दऱअसल यह नियम राज्य सरकार के अधीन सरकारी विभागों, निगम और प्राधिकरण विभाग पर लागू रहेगा।

Big news: Ban on strike for 6 months, arrest without warrant for violating rules
Big news: Ban on strike for 6 months, arrest without warrant for violating rules

नियमों का उल्लंघन करने पर बिना वारंट गिरफ्तारी

आपको बता दें कि सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा- नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं इसके तहत बिना वारंट जारी किए ही पुलिस हड़ताल करने वालों को गिरफ्तार कर सकती है।

दरअसल कई बार सरकारी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ जाते हैं, ऐसे में कार्य प्रभावित होता है और वहीं लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है।

 

Share This Article