हरियाणा में HCS अफसरों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने किया ये ऐलान

Haryana News, Haryana HCS Officers: हरियाणा में HCS अफसरों को लेकर बड़ी खबर आ रही है.

Admin
1 Min Read
Big news for HCS officers in Haryana, government announced this

Haryana News, Haryana HCS Officers: हरियाणा में HCS अफसरों को लेकर बड़ी खबर आ रही है. आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने एच.सी.एस. अधिकारियों (Haryana HCS Officers) के लिए वर्ष 2023-24 की कार्य निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट यानी PAR दर्ज करने की समय-सीमा एक महीने के लिए बढ़ा दी है.

Read Also:- 

Haryana: बड़ा हादसा टला, सवारियों से भरी बस के ब्रेक फेल…खदान में उतरी रोडवेज बस..

हरियाणा वालों की मौज, बनेगें 6 नेशनल हाईवे, इन शहरों की जल्द बदलेगी किस्मत

जारी एक पत्र के अनुसार

तो वहीं मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार, चालू वर्ष के लिए स्व-मूल्यांकन अब 30 जून, 2024 तक किया जा सकेगा. रिपोर्टिंग प्राधिकारी द्वारा मूल्यांकन अब 31 अगस्त, 2024 तक किया जाना है. इसी प्रकार, समीक्षा प्राधिकारी द्वारा मूल्यांकन की समय-सीमा 31 अक्टूबर, 2024 तक बढ़ा दी गई है. स्वीकृति प्राधिकारी द्वारा मूल्यांकन की समय-सीमा कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 31 दिसंबर, 2024 ही रहेगी.

Share This Article