Dancer Sapna Chaudhary: सपना चौधरी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत, जानें मामला

Admin
2 Min Read
Big relief to Sapna Chaudhary from Allahabad High Court

Dancer Sapna Chaudhary: हरियाणा के डांसर सपना चौधरी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है, आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने डांसर सपना चौधरी के पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र पर रोक लगाने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया है। तो वहीं इसके साथ ही पासपोर्ट अधिकारियों को आदेश दिया है कि पासपोर्ट नवीनीकरण या पुनः जारी करने के लिए दिए गए आवेदन पर एक महीने में निर्णय लें।

कोर्ट ने कहा-

Big relief to Sapna Chaudhary from Allahabad High Court
(Photo: Instagram) Big relief to Sapna Chaudhary from Allahabad High Court

कोर्ट ने कहा कि विदेश यात्रा का अधिकार व्यक्ति की स्वतंत्रता का हिस्सा है। जस्टिस शमीम अहमद की पीठ ने पासपोर्ट जारी करने के लिए आपत्ति प्रमाण पत्र जारी करने से इनकार करने वाले अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय का आदेश रद्द कर दिया है।

वकील ने कोर्ट में दलील दी-

एसीजेएम कोर्ट ने उनके पासपोर्ट को नवीनीकृत करने के आवेदन को इस आधार पर खारिज कर दिया कि अदालत के पास पासपोर्ट नवीनीकृत करने की अनुमति देने का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है। इसके बाद सपना ने एसीजेएम कोर्ट के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की। उनके वकील ने कोर्ट में दलील दी कि अगर भविष्य में उन्हें बरी कर दिया जाता है तो अपने पेशेवर काम के लिए विदेश नहीं जाने से उनको भारी नुकसान हो सकता है। यह भी तर्क दिया गया कि इस तरह का इनकार भारत के संविधान के अनुच्छेद 19 और 21 के तहत आवेदक के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करता है।

Share This Article