Bigg Boss Ott Fame Manisha Rani: बिहार की मनीषा रानी को लेकर बड़ी खबर आ रही है, खबरों के मुताबिक बिग बॉस ओटीटी फेम मनीषा रानी की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। अस्पताल से मनीषा की एक फोटो भी वायरल होती नजर आ रही है।
क्या हुआ है मनीषा रानी को?
आपको बता दें कि मनीषा रानी इन दिनों ‘झलक दिखला जा’ शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि इस डांस रियलिटी शो के लिए मनीषा दिन में 12-15 घंटे डांस रिहर्सल करती हैं। दरअसल मनीषा ने ‘झलक दिखला जा’ के 11वें सीजन में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली।
खबरों की मानें तो ‘झलक दिखला जा’ शो के डांस रिहर्सल की वजह से मनीषा अपनी हेल्थ पर ध्यान नहीं दे पा रही थीं। वो समय से खाना-पीना नहीं कर रही थीं। इसी वजह से मनीषा की तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा।
मनीषा के फैन पेज ने शेयर की फोटो
बता दें कि उनकी अस्पताल के बेड पर लेटे हुए एक फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। साथ ही उनके हाथ में IV ड्रिप चढ़ी लगी हुई है। मनीषा के फैन पेज ने उनकी ये फोटो शेयर की है। कैप्शन लिखा- आपके हर दिन के स्ट्रगल से हम वाकिफ हैं, ‘झलक दिखला जा’ में आप अपना बेस्ट दे रही हैं, लेकिन आपकी फिजिकल स्ट्रेंथ कमजोर है, हम जानते हैं कि आपकी ये हालत रोजाना 12-15 घंटे रिहर्सल करने से हुई है। कोई बात नहीं, आप जल्दी ठीक हो जाएंगी।
जानिए कौन हैं मनीषा रानी
आपको बता दें कि बिहार की रहने वाली मनीषा रानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, उन्होंने पॉपुलर रियलिटी शो बॉग बॉस ओटीटी में पार्टिसिपेट किया था। हालांकि इस शो के बाद से मनीषा काफी फेमस हो गईं। फिलहाल मनीषा ‘झलक दिखला जा’ डांस रियलिटी शो में नजर आ रही हैं।