आज के समय में लैपटॉप की जरुरत तो हर किसी को रहती ही है, क्या आप भी एक सस्ता और अच्छे फीचर्स वाला लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं। अगर ऐसा है तो, ये खबर आपके काम की है। आपको बता दें कि एक ऐसी वेबसाइट है, जहां से ब्रांडेड लैपटॉप को 20000 से भी कम कीमत में दिया जा रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर डिटेल्स से, आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहें।
सस्ते में खरीदें शानदार लैपटॉप
अगर आप एक लैपटॉप लेना चाहते है, तो आपको बता दें कि Dell, Lenovo, HP, Asus और Acer जैसे ब्रांडेड लैपटॉप आधे से भी कम दाम में मिल जाते हैं। ये लैपटॉप अच्छी ब्रांड वैल्यू के साथ ही दमदार और शानदार फीचर्स के साथ मिल रहे हैं।
यहां मिलेंगे ब्रांडेड लैपटॉप
आपको बता दें कि अमेजन पर आधे से भी कम कीमत में ब्रांडेड लैपटॉप मिल रहे है। दरअसल ये Refurbished लैपटॉप होते हैं। इनमें न्यू लैपटॉप जैसे फीचर्स मिलते हैं, साथ ही इनकी परफॉर्मेंस या फिर क्वालिटी भी सही होती है। तो चलिए आपको बताते हैं इन लैपटॉप के ब्रांड और कीमत के बारे में विस्तार में…
आधी कीमत में मिल रहा है Lenovo ThinkPad
आपको बता दें कि लेनोवो ब्रांड के थिंकपैड सीरीज वाले लैपटॉप परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में बेहद शानदार होते हैं। Lenovo Laptop में आपको टेस्टेड वर्क और लुक मिल रहा है, जिस पर आपको कम से कम 6 महीने की सेलर वॉरंटी भी ऑफर की जाती है। यह लेनोवो लैपटॉप 7वीं Generation के इंटल कोर 15 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है। साथ ही इसमें 2.5 गीगा हार्ट्ज तक की प्रोसेस से लेकर इंटल टर्बो बूस्ट की वजह से 3.5 AZकी हाई प्रोसेसर स्पीड मिल जाती है।
जानें स्टोरेज और कीमत
तो वहीं लेनोवो लैपटॉप में 8 जीबी रेम व 256 जीबी का एसएसडी स्टोरेज स्पेस मिलता है। साथ ही 3 MB कैच के साथ आपको एक बेहतरीन और फास्ट परफॉर्मेंस उपलब्ध होती है। इसमें आपको 14 इंच की स्क्रीन साइज वाले फुल एचडी डिस्प्ले के साथ, बेहतर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वेबकैम के साथ माइक्रोफोन का फीचर मिल जाता है। हम अगर इसकी कीमत की बात करें तो, इसको आप 17,499 रूपये कीमत में ले सकते हैं।