CBI ने की छापेमारी तो हुआ बड़ा खुलासा, फर्जी दस्तावेजों ने खोली पोल

Admin
2 Min Read
CBI raid made a big revelation, fake documents exposed

CBI Raid: हिमाचल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, आपको बता दें कि यहां सीबीआई की टीम ने जब छापेमारी की तो कई बडे खलासे हुए है। दरअसल हिमाचल प्रदेश में CBI टीम ने छापेमारी करते हुए 2 नए केस दर्ज किए हैं।

 

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी

आपको बता दें कि यहां फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है। खबरों के मुताबिक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ग्रामीण डाक सेवक की नौकरी हासिल करने का मामला है।

आरोपियों के खिलाफ माला दर्ज

दरअसल CBI ने हमीरपुर और बिलासपुर जिले में तैनात तत्कालीन ग्रामीण डाक सेवक/सहायक शाखा पोस्ट मास्टर और अज्ञात अन्य लोगों सहित आरोपियों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं।

CBI raid made a big revelation, fake documents exposed
(Photo: Social Media) CBI raid made a big revelation, fake documents exposed

 

अन्य जगहों पर भी की छापेमारी

तो वहीं इससे पहले CBI ने कुल्लू में एक अन्‍य मामले में छापेमारी की थी। इस दौरान उप सब पोस्ट मास्टर महिला के घर में दबिश दी थी और टीम को घर से 2 लाख रुपए नकद भी मिले थे। तो वहीं इसके अलावा टीम को कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले थे, जिसके बाद आरोपी महिला से CBI ने पूछताछ की थी।

Share This Article