skip to content

Salman Khan के घर के बाहर फायरिंग करने वाले CCTV फुटेज में दिखे, इस गैंग के हैं शूटर्स!

Admin
2 Min Read
CCTV footage seen firing outside Salman Khan's house, the shooters are from this gang!

बॉलीवुड के भाईजान और एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वालों की तस्वीरें सामने आई है। आपको बता दें कि 14 अप्रैल की सुबह 3 राउंड ओपन फायरिंग हुई है, तो वहीं भारी सिक्योरिटी के बावजूद सुबह 4.50 बजे एक्टर के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अनजान शख्स आए और फायरिंग करने लगे।

हमलावरों की तस्वीर आई सामने

बताया जा रहा है कि दोनों शूटर बाइक से आये थे और फिर हवा में फायरिंग करके भाग खड़े हुए, दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था, जिसकी वजह से फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन दोनों हमलावरों की तस्वीर सामने आई है। तो वहीं फायरिंग करने वाले दोनों हमलावरों की तस्वीर सामने आ गई है। तस्वीर में एक हमलावर काली और सफेद टी-शर्ट में नजर आ रहा है, तो वहीं दूसरा लाल टी-शर्ट में दिख रहा है। CCTV फुटेज से ये तस्वीर हाथ लग पाई है जिसके बाद पुलिस उनको ढूंढने में जुटी गई है।

सेंट्रल एजेंसियों के हाथ लगे महत्वपूर्ण सुराग!

CCTV footage seen firing outside Salman Khan's house, the shooters are from this gang!
CCTV footage seen firing outside Salman Khan’s house, the shooters are from this gang!                                              तो वहीं शुटर्स को लेकर महत्वपूर्ण सुराग सेंट्रल एजेंसियों के हाथ लगे हैं। सोशल खबरों के मुताबिक सलमान खान के घर पर गोली चलाने वाले शूटर्स हरियाणा और राजस्थान से जुड़े हो सकते हैं। तो वहीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के गैंग ने शूटर अरेंज किया था, ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं।

 

Share This Article