CET ग्रुप-C पास उम्मीदवारों को भरनी होगी प्रेफरेंस, HSSC ने विकसित किया नया सॉफ्टवेयर

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, चंडीगढ़: एचएसएससी (HSSC) यानी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप-सी (HSSC Group C) के अभ्यर्थियों से वरीयता भरेगा। आपको बता दें कि इसके लिए आयोग ने एक सॉफ्टवेयर विकसित किया है, दरअसल आयोग ने शुक्रवार को इसका ट्रायल भी किया है।rn

rn

ग्रुप-सी के तहत हो रही 32,000 पदों पर भर्ती rn

तो वहीं सॉफ्टवेयर परीक्षण के दौरान, कुछ कमियां थीं जिन्हें अब दूर कर लिया गया है। जिसके बाद अब आयोग सोमवार से अभ्यर्थियों की वरीयता प्रक्रिया शुरू करेगा। आपको बता दें कि हरियाणा में ग्रुप-सी के तहत 32,000 पदों पर भर्ती हो रही है। तो वहीं आवेदक को वरीयता भरते समय श्रेणी के सामने रोमन में 1,2,3 या अन्य संख्या लिखनी होगी। यदि आवेदक को लगता है कि वह श्रेणी क्रमांक 5 को प्रथम प्राथमिकता में रखना चाहता है तो उसे इसके आगे रोमन में क्रमांक 1 लिखना होगा। इसी तरह अन्य श्रेणियों के आवेदकों को भी यही प्रक्रिया अपनानी होगी। फिर इसे सबमिट करना होगा।rn

rn

आयोग ने आवेदकों से नहीं भरवाई थीं प्राथमिकताएं rn

आपको बता दें कि भर्ती के लिए आवेदकों ने टिक मार्क के माध्यम से अपनी योग्यता के अनुसार इन पदों की श्रेणी का चयन किया था। आयोग ने उस समय आवेदकों से प्राथमिकताएं नहीं भरवाई थीं। उस समय आयोग ने सोचा था कि जब एक आवेदक का कई श्रेणियों में चयन हो जाएगा तो उससे प्राथमिकताएं भरने के लिए कहा जाएगा, लेकिन अब आयोग ने इस फैसले को बदल दिया है।rn

rn

प्राथमिकताएं भरने के बाद डेटा फ्रीज कर दिया जाएगाrn

तो वहीं जब आवेदक अपना कैटलॉग जमा कर देगा, तो वह उसका प्रिंट लेगा। फिर मुद्रित कागज पर हस्ताक्षर करें और इसे एचएसएससी (HSSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर दोबारा अपलोड करें। अपलोड करने के बाद ही कैटलॉगिंग की प्रक्रिया पूरी होगी। तो वहीं सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जो डेटा पहले का है, वह फ़्रीज़ रहेगा। प्राथमिकताएं भरने के बाद यह डेटा भी फ्रीज कर दिया जाएगा।rn

rn

Share This Article