First Ever News, Haryana News, CET group D Exam: बीते 21 और 22 अक्टूबर को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यानी HSSC की ग्रुप डी की परीक्षा हुई। आपको बता दें कि कैथल में सीईटी ग्रुप डी परीक्षा में रविवार को सांयकालीन सत्र के दौरान दुसरपुर स्थित शारदा पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने के दौरान एक घटना में पुलिस ने दो महिला सीटर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। rn
rn
तो वहीं इसमें पहली आरोपी भिवानी में सब-इंस्पेक्टर (SI) के पद पर कार्यरत है, जबकि दूसरी कुरुक्षेत्र में हवलदार है। सीनियर पुलिस अधिकारी उपासना ने बताया कि 21 और 22 अक्टूबर को सीईटी ग्रुप डी परीक्षा आयोजित की गई थी। rn
rn
22 अक्टूबर को सांयकालीन सत्र के दौरान, दुसरपुर स्थित शारदा पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र के सुपरिटेंडेंट दर्शना देवी ने एक घटना की रिपोर्ट की, जिसमें दो परीक्षार्थियों के बायोमेट्रिक मैचिंग नहीं हुई थी। दोनों परीक्षार्थी अपनी पहचान साबित नहीं कर सके, और एक परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे थे।
rn
पहली महिला आरोपी कविता रीतू की जगह परीक्षा दे रही थी। दूसरी आरोपी अमरलता थी, जो पूजा के नाम पर परीक्षा दे रही थी।rn
rn
आरोपियों के खिलाफ थाना गुहला में मामला दर्ज किया गया है, और आगामी जांच के लिए थाना गुहला पुलिस के एसआई सुभाष द्वारा केस दर्ज किया गया है। जांच के दौरान, कविता निवासी गांव नीमवाला और अमरलता निवासी कलौदा खुर्द, जिला जींद, को गिरफ्तार कर लिया गया है। rn
rn
rn
जांच से पता चला कि अमरलता, जिला भिवानी में पीएसआई के रूप में कार्यरत है, जबकि कविता, जिला कुरुक्षेत्र में सिपाही के पद पर कार्यरत है।rn
rn
rn
rn
आरोपियों ने माना कि पूजा और रितु उनकी दोस्त हैं, और वे अपने दोस्त के पेपर देने के लिए वहाँ गई थीं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है, और न्यायालय ने पुलिस को एक दिन के रिमांड के लिए आदेश दिया है। साथ ही, पुलिस असली परीक्षार्थियों की भी खोज कर रही है। rn