फर्जी DSP बनकर 11 लोगों से ठगे 1 करोड़, गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा

Admin
2 Min Read
Cheated 1 crore rupees from 11 people by posing as fake DSP, big revelation after arrest

पुलिस की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी डीएसपी को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने 11 लोगों से 1 करोड़ रुपए की ठगी की है। आपको बता दें कि हरियाणा के पंचकूला में पानीपत के फर्जी डीएसपी को गिरफ्तार किया गया है।

जानें पूरा मामला

खबरों के मुताबिक आरोपी ने 11 युवाओं से करीब 1 करोड़ रुपए लेकर पुलिस में नकली जॉइनिंग करा दी। तो वहीं इसका खुलासा तब हुआ जब आरोपी वीरेंद्र ने बैंक में कैश सैलरी जमा कराई। नकली नौकरी पाए युवा बैंक स्टेटमेंट देखकर चौंके और उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दी। तो वहीं पंचकूला में सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की टीम ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर इसको गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने 2.50 लाख से लेकर 20 लाख तक लिए!

Cheated 1 crore rupees from 11 people by posing as fake DSP, big revelation after arrest
Cheated 1 crore rupees from 11 people by posing as fake DSP, big revelation after arrest
  • SI की नौकरी के लिए 20 लाख रुपए,
  • कॉन्स्टेबल के लिए 11 लाख रुपए,
  • होमगार्ड के लिए 2.50 लाख लेता था।

तो वहीं आरोपी के पास से एक एक्सयूवी 300, फर्जी आई कार्ड, चेक, फर्जी जॉइनिंग लेटर, जॉइनिंग वाला फर्जी फॉर्म, पुलिस की वर्दी समेत कई सामान बरामद किए हैं। तो वहीं सब इंस्पेक्टर की नौकरी के लिए 20 लाख, कॉन्स्टेबल के लिए 11 लाख व होमगार्ड की नौकरी लगाने के लिए 2.50 लाख रुपए लेता था।

तो वहीं आरोपी ने गुर्जर भवन में तीन कमरे किराए पर ले रखे थे, वहां सिरसा की 3 लड़कियों व 8 लड़के भी पुलिस को मिले। 3 लड़कियों व 4 लड़कों को कॉन्स्टेबल, 2 लड़कों को होमगार्ड व 2 लड़कों को सब इंस्पेक्टर बनाने की एवज में उनसे करीब एक करोड़ रुपए लिए थे।

Share This Article