Chhattisgarh Assembly Elections: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में चुनावों के ऐलान से पहले ही 21 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की पाटन सीट से CM भूपेश बघेल के खिलाफ उनके रिश्तेदार विजय बघेल को उतारा गया है, वे दुर्ग से पार्टी के सांसद हैं।rn
rn
ये है छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट….
छत्तीसगढ़ की सीटों की 4 कैटेगरी है, आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की 90 सीटों को A B C D कैटेगरी में बांटा गया।
- A कैटेगरी में वे सीटें हैं, जिन्हें BJP ने हर बार जीता है, rn
- B कैटेगरी में वे सीटें हैं, जिन पर BJP की जीत-हार दोनों हुई है,rn
- तो वहीं C कैटेगरी की सीटों पर BJP कमजोर है, rn
- वहीं, D कैटेगरी की सीटों पर BJP कभी नहीं जीत सकी।rn
rn
आपको बता दें कि B और C की 22 और D कैटेगरी की 5 सीटों पर मीटिंग में चर्चा हुई, तो वहीं सूत्रों के मुताबिक, इस बंटवारे से कमजोर सीटों पर पार्टी ज्यादा फोकस दे सकेगी। खबरें ये भी आ रही है कि BJP विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की आधी सीटों पर नए उम्मीदवारों को मौका दे सकती है। लेकिन इस बार बीजेपी जातियों को पूरी तरजीह दे रही है। साथ ही प्रत्याशी चयन में देखा जा रहा है कि वो किस जाति का है, जाति वर्ग वोटर्स की तादाद कितनी है, अन्य समुदायों में उसकी पकड़ कैसी है।rn
rn
दरअसल दिल्ली में दो दिन पहले यानी 16 अगस्त को केंद्रीय चुनाव समिति यानी की बैठक हुई थी। बता दें कि इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi), गृह मंत्री अमित शाह समेत समिति के मेंबर्स शामिल हुए थे। तो वहीं इस बात पर चर्चा हुई थी कि कुछ कमजोर सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा एक-दो दिनों में कर दी जाएगी।