CM खट्टर का बडा ऐलान, अब बिजली बिल में PPP की कंडीशन खत्म, BPL वालों की होगी बल्ले-बल्ले..

First Ever News Admin
4 Min Read

First Ever News, चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने BPL राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि CM ने रविवार को फरीदाबाद के सेक्टर-12 में आयोजित सम्मेलन में प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी घोषणाएं की। इस दौरान उन्होंने कहा- पहले परिवार पहचान पत्र यानी PPP में एक लाख 80 हजार रुपये आय वाले लोगों का अगर 12 हजार रुपये बिजली बिल आता था, तो उन्हें बीपीएल कार्ड (BPL Ration Card) में लाभ नहीं मिलता था।rn

rn

बिजली बिल की बाध्यता खत्म

आपको बता दें कि अब इसके लिए बिजली बिल की बाध्यता को खत्म करते हुए इस स्लैब को खत्म कर दिया गया है। इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने एक लाख 80 हजार रुपये आय वाले सभी बीपीएल राशन कार्ड धारक परिवारों को भी आगे से सरसों का तेल देने की घोषणा की। इस योजना के तहत सभी बीपीएल राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह 2 लीटर सरसों का तेल मिलेगा।rn

rn

पत्रकारों को भी बड़ी सौगात rn

सीएम ने कहा कि इससे आम लोगों को फायदा मिलेगा, इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों को भी बड़ी सौगात देते हुए दुर्घटना बीमा की 10 लाख रुपये तक की प्रीमियम राशि को सरकार द्वारा वहन करने करने की घोषणा की। पहले पांच लाख रुपये तक की दुर्घटना बीमा की राशि का प्रीमियम सरकार देती थी और उससे ऊपर के लिए पत्रकारों को एक निश्चित राशि का भुगतान करना पड़ता था। rn

CM मनोहर लाल ने कहा- आज हमारे कार्यकर्ताओं ने यह साबित कर दिया है, कि भाजपा के पास आज मजबूत कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या है। उन्होंने आह्वान किया कि वह सरकार की जनहितैषी नीतियों को आम जनता तक पहुंचाएं।rn

rn

rn

पिछले 10 सालों में काम ज्यादा हुआ rn

सीएम मनोहर ने कहा कि पिछले 10 सालों में काम ज्यादा हुआ है और खर्चा कम, उन्होंने कहा कि हम गलत काम नहीं होने देंगे। इसके लिए उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता का भी जिक्र किया और कहा कि अब हमारी सरकार में बिना खर्ची व पर्ची के योग्यता के आधार पर नौकरी मिलती है। उन्होंने कहा कि हमने बेटी-बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशे के खिलाफ अभियान जैसे कार्यक्रम चलाकर आमजन के हित में अपने सरोकार को निभाया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा पर ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस में इन्फोर्समेंट को बढ़ाया है।rn

rn

rn

पुलिसकर्मियों की संख्या 6 प्रतिशत से 11 प्रतिशत की गईrn

महिला पुलिसकर्मियों (Haryana police) की संख्या 6 प्रतिशत से 11 प्रतिशत की गई है और आगे 15 प्रतिशत करेंगे। उन्होंने कहा कि हम मिशन स्वावलंबन से आगे बढ़ेंगे और रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे। युवाओं के हित में हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाया है।


विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन के साथ-साथ विदुर पेंशन

सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन के साथ-साथ विदुर पेंशन और तीन लाख से कम आय वाले 45 वर्ष से अधिक के अविवाहितों के लिए पेंशन की शुरुआत की है। फोरेन कारपोरेशन विभाग बनाया है और युवाओं का पहला बैच भी विदेश भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पहले 2014 में एमबीबीएस (MBBS) की 700 सीटें होती थी, लेकिन हमने इसे 1900 कर दिया है और जल्द ही इसे 3100 करेंगे।

Share This Article