First Ever News, Haryana News: हरियाणा में 11 हजार ग्रामीण सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे, जिसके चलते गांवों में अगले 3 दिन तक कूड़ा नहीं उठेगा। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ प्रदेश के 11 हजार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि कल यानी 10 अक्टूबर को कर्मचारियों की हड़ताल शुरू होगी। तो वहीं कर्मचारियों का कहना है कि वेतन बढ़ोतरी, सालाना वेतन में 3{401d7941881738afb561824aed5480651867520ee1da6b890738d77ff7e7ac84} बढ़ोत्तरी, मासिक वर्दी धुलाई भत्ता देने और काम के औजार का भत्ता देने पर सहमति बनी थी, लेकिन अभी तक सीएम मनोहर लाल ने इसको मंजूरी नहीं दी है।rn
rn
rn
आपको बता दें कि यूनियन नेताओं ने कहना है 26,000 रु. मासिक वेतन, बीडीपीओ के पे-रोल पर लेने, 400 की आबादी पर एक कर्मचारी लगाने, वेतन को महंगाई के साथ जोड़ने, सहमति अनुसार काम के औजार ब्लॉक का वार्षिक भत्ता देने, धुलाई भत्ता भुगतान करने एवं वेतन करने,rn
rn
तो वहीं बढ़ोतरी के साथ वार्षिक बढ़ोतरी का लाभ और 17 साल से निरंतर काम करने वाले ग्रामीण सफाई कर्मियों को स्थायी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं। आरोप लगाया है कि प्रदेश की गठबंधन सरकार (BJP-JJP) ने अभी तक मांगे नहीं मानी है। rn
rn
rn