Crew Poster Out: फिल्म ‘क्रू’ में एक साथ जलवा बिखेरने के लिए करीना कपूर-कृति और तबू तैयार है, तो वहीं करीना कपूर, तबू और कृति सेनन की फिल्म द क्रू का पोस्टर रिलीज हो गया है। जिसके बाद फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
दरअसल पर्दे पर पहली बार तब्बू, करीना कपूर और कृति सैनन की जोड़ी एक साथ एक साथ नजर आएगी। आपको बता दें कि राजेश कृष्णन के निर्देशन में बनी ‘क्रू’ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। तो वहीं पोस्टर में तीनों एक्ट्रेसेस कैबिन क्रू के आउटफिट में नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि फिल्म ‘क्रू’ साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म के लीड किरदारों में बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू नजर आने वाली हैं। फिल्म में तीनों एक्ट्रेस एयर होस्टेस की भूमिका निभाएंगीं
तो वहीं करीना ने फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्टर में तीनों एक्ट्रेसेस एयर होस्टेस का रोल प्ले कर रही हैं। बता दें कि करीना ने पोस्टर्स को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- चेक-इन करने के लिए तैयार हैं? क्रू के साथ उड़ने का समय आ गया है।
View this post on Instagram
फिल्म इस दिन होगी रिलीज
आपको बता दें कि राजेश ए कृष्णन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर और एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं।