DA hike: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, DA में बढ़ोतरी के लिए कंफर्म हुई तारीख

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, Business news, 7th Pay Commission, DA hike: दिवाली आने में अभी समय है, लेकिन दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। बता दे कि केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए जल्द ही डीए (DA) में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। खबरों की मानें तो सरकार दशहरे तक डीए (DA) में बढ़ोतरी को लेकर घोषणा कर सकती है, ताकि कर्मचारियों को दिवाली से पहले अक्टूबर की सैलरी के साथ बढ़ा हुआ DA मिल सके। rn

rn

rn

इतना मिलेगा महंगाई भत्ताrn

आपको बता दें कि अगर सरकार डीए (DA) को चार प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय लेती है, तो इसके बाद ये 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगा। लेकिन अगर सरकार डीए में 3{401d7941881738afb561824aed5480651867520ee1da6b890738d77ff7e7ac84} की बढ़ोतरी करती है तो ये बढ़कर 45 प्रतिशत हो जाएगा। rn

rn

तो वहीं 1 जुलाई 2023 से यह बढ़ोतरी लागू होने वाली है, इसी के साथ कर्मचारियों को जुलाई से सितंबर तक तीन महीने का डीए (DA) एरियर भी मिलने वाला है। इसका लाभ 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होने वाला है।rn

rn

rn

इतनी मिलेगी मिलेगी सैलरीrn

बता दें कि अगर सरकार डीए में 4{401d7941881738afb561824aed5480651867520ee1da6b890738d77ff7e7ac84} की बढ़ोतरी होती है तो उनकी सैलरी इतनी बढ़ने वाली है। अगर एक कर्मचारी की बेसिक सैलरी 15,000 रुपये है और उसकी मंथली वेतन 50,000 रुपये है। तो उन्हें 42 प्रतिशत के हिसाब से 6,300 रुपये मिलते हैं। वही डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी होने पर सैलरी में डीए 6,900 रुपये मंथली हो जाएगा। rn

rn

यानी सैलरी में 600 रुपये की बढ़ोतरी होने वाली है। यानी 15000 बेसिक सैलरी वाले को 600 प्रतिमाह का लाभ होने वाला है। 1 जुलाई से बढ़ा हुआ डीए मिलेगा। यही कारण है कि अगर आपकी सैलरी में 600 मंथली की बढ़ोतरी होती है, तो आपको 3 महीने (जुलाई से सितंबर तक) का डीए एरियर भी मिलेगा। rn

rn

तो वहीं अगर इसी के साथ अक्टूबर की सैलरी में डीए मिला दें तो 2,400 रुपये हो जाएंगे। दिवाली से पहले कर्मचारीयों को डीए का फायदा मिल सकता हैं।rn

rn

rn

rn

rn

TAGGED:
Share This Article