Dairy farming: इस राज्य में दुधारू पशु खरीदने पर मिल रही है बंपर सब्सिडी, पढ़ें पूरी खबर

First Ever News Admin
2 Min Read

Dairy farming: केंद्र और राज्य सरकारें किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर बार नई योजनाएं लाती रहती है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए हाईटेक और मिनी डेयरी स्कीम चलाई है। आपको बता दें कि डेयरी खोलने के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है rn

rn

25 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगीrn

दरअसल हाईटेक और मिनी डेयरी स्कीम के तहत 10 दुधारू पशुओं की डेयरी खोलने के लिए किसानों को पशु की लागत पर 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। तो वहीं अगर किसान हाईटेक डेयरी खोलने का इच्छुक हैं, तो उन्हें 20 से अधिक दुधारू पशु रखने होंगे। इन्हें खरीदने के लिए उन्हें ब्याज में छूट दी जाएगी, साथ ही सरकार के इस स्कीम के मुताबिक अनुसूचित जाति के लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने की स्कीम के तहत 3 दुधारू पशुओं की डेयरी खोलने पर 50 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी।

rn

दिए जा रहे हैं पशुधन किसान क्रेडिट कार्डrn

आपको बता दें कि सरकार के मुताबिक अब तक प्रदेश में 13,244 डेयरियां स्थापित की गई हैं, इसके साथ ही पशुपालन के पूंजी की आवश्यकता पूरी हो सके इसके लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है। बैंकों की तरफ से अबतक 15,4000 पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड दिए जा चुके हैं।rn

दूध की खरीद के लिए 3300 सहकारी दुग्ध समितियां

तो वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal ) ने अपने ट्वीटर पर एक वीडियो साझा की है, इसमें उन्होंने बताया कि अब तक दूध की खरीद के लिए 3300 सहकारी दुग्ध समितियां और 6 दूध प्रोसेसिंग के मिल्क प्लांट है। सरकार की तरफ से सहकारी दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादकों को 5 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

rn

Share This Article