Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: देशभर में एकमात्र ऐसा शो है, जो पिछले 15 सालों से अपने दर्शकों को हंसा रहा है। बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2008 में सब टीवी पर शुरू हुए इस शो ने जैसे कई एक्टर्स को बड़ी पहचान दिलाई है।
कई किरदारों के चेहरे बदले गए
लेकिन इस शो में कई किरदारों के चेहरे बहुत बार बदले जा चुके हैं। इसी कड़ी में आज बात करेंगे जेठालाल की पत्नी दयाबेन के बारे में… दयाबेन की शो में वापसी को लेकर निर्माता असित मोदी ने कई बार सफाई दी और लोगों को विश्वास दिलाया कि वह वापस जरूर आएंगी। अब हाल ही में मेकर्स ने एक प्रोमो के साथ ये दयाबेन की वापसी पर मुहर लगाई, लेकिन इस खबर को सुनकर उछलने की जगह सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्से में पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
दयाबेन की शो में वापसी
बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का पसंदीदा शो है, लेकिन दयाबेन के बिना फैंस को ये शो अधूरा लग रहा है। कई सालों के इंतजार के बाद अब मेकर्स ने ये बात पक्की कर दी है कि जेठालाल की पत्नी और सबकी चहेती दयाबेन शो में लौट रही हैं।