Deepika Padukone: BAFTA 2024 में दीपिका पादुकोण ने बिखेरा जलवा, जी हां साड़ी लुक पर सबकी निगाहें टिकी थी। आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस साल ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स यानी की BAFTA 2024 अवार्ड्स में प्रस्तुतकर्ताओं में से एक थीं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि बाफ्टा समारोह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल वीडियो में दीपिका पादुकोण को बेस्ट फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज का पुरस्कार देते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ ही वीडियो क्लिप में उन्हे कहते हुए सुना जा सकता है- इस कैटेगरी में नॉमिनेटेड अविश्वसनीय कहानियां वास्तविक और काल्पनिक दुनिया को दर्शाती हैं, जो क्रेडिट रोल के बाद लंबे समय तक हमारे साथ रहती हैं। आल्प्स से लेकर एंडीज़, दक्षिणी पोलैंड से सियोल तक, नॉमिनेटेड व्यक्ति हैं और बाफ्टा रुचि के क्षेत्र में जाता है।
Deepika Padukone presenting the Film Not in the English Language Award at the #BAFTA2024
Mother is making me proud #DeepikaPadukone pic.twitter.com/7xRWXe0pwa— Dp_Pcc ❤️ (@crazen_paltan) February 18, 2024
दरअसल BAFTA 2024 अवार्ड्स लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित किया गया था। तो वहीं रविवार रात को हुए इस अवॉर्ड शो में फाइटर एक्ट्रेस ने निर्देशक जोनाथन ग्लेज़र को पोलिश ऐतिहासिक ड्रामा द जोन ऑफ इंटरेस्ट के लिए बेस्ट फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज का अवॉर्ड दिया। इस दौरान उनके लुक ने फैंस का ध्यान खींचा, जो थी डिजाइनर सब्यसाची की एक खूबसूरत सफेद साड़ी।