Deepika Padukone: दीपिका-रणवीर के घर गूंजेगी किलकारी, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कपल ने दी खुशखबरी

Admin
2 Min Read
Deepika Padukone: There will be laughter in Deepika-Ranveer's house, the couple gave the good news by posting on social media.

Deepika Padukone: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लेकर एक खबर सामने आई है, जिसके बाद उनके फैंस लगातार उनको बधाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि दीपिका-रणवीर के घर किलकारी गूंजेगी यानी की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर दी खुशखबरी

तो वहीं इस कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर फैंस को ये खुशखबरी दी है। खबरों के मुताबिक सितंबर 2024 में दीपिका की डिलीवरी होगी। तो वहीं इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई कपल को बधाई दे रहा है। तो वहीं दीपिका पादिकोण ने पोस्ट साझा कर हाथ जोड़ने वाला और ईविल आई इमोजी लगाई है।

Deepika Padukone: There will be laughter in Deepika-Ranveer's house, the couple gave the good news by posting on social media.
Deepika Padukone: There will be laughter in Deepika-Ranveer’s house, the couple gave the good news by posting on social media.

दीपिका की प्रेग्नेंसी को लेकर हो रही थी चर्चा

दरअसल दीपिका की प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा चल रही थी, तो वहीं अब इन कयासों पर दीपिका ने विराम लगा दिया है। आपको बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने नवबंर 2018 में शादी रचाई थी। तो वहीं अब शादी के छह साल बाद कपल माता-पिता बनने वाले हैं।

Deepika Padukone: There will be laughter in Deepika-Ranveer's house, the couple gave the good news by posting on social media.
Deepika Padukone: There will be laughter in Deepika-Ranveer’s house, the couple gave the good news by posting on social media.

 

Share This Article