Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो के किस्से तो आए दिन सुनने को मिलते ही रहते हैं, क्योंकि दिल्ली मेट्रो के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इसका कारण है कि कपल ने Delhi Metro को अश्लिलता का ठिकाना जो बना लिया है। इसी कड़ी में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
तेजी से वायरल हो रहा Delhi Metro का वीडियो
आपको बता दें कि इस वीडियो में Delhi Metro में तीन यात्रियों के बीच मारपीट हो गई। तो वहीं विवाद का ये वीडियो ट्विटर (X) पर वायरल हो रहा है। दऱअसल वीडियो में दो यात्री किसी तीसरे यात्री के साथ बहस कर रहे थे। आप भी देखिए पहले ये वीडियो…
देखिए दिल्ली मेट्रो मे लड़ाई का #वायरलवीडियो#dmrc #Metro #Delhi pic.twitter.com/GmHaevXFPD
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) January 27, 2024
Delhi Metro में पकड़ा गया जेबकतरा
बताया जा रहा है कि बीते 26 जनवरी को Delhi Metro ट्रेन में एक कथित जेबकतरे को पकड़ा गया था, तो वहीं आरोपी कथित तौर पर सेना के एक जवान का बटुआ चुराने की कोशिश कर रहा था। लेकिन उसने पर्स ट्रेन के अंदर ही गिरा दिया और इसके बाद अन्य यात्रियों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।