Delhi News: दिल्ली वासियों को एक और बड़ा तोहफा, आपस में कनेक्ट दो मेट्रो लाइन होंगी, अब यहां बनेंगे मेट्रो स्टेशन

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, नई दिल्ली: DMRC की पिंक लाइन भारत की पहली रिंग मेट्रो होगी, और अब दिल्ली मेट्रो विस्तार योजना (दिल्ली मेट्रो प्रोजेक्ट) ने रफ्तार पकड़ ली है। इसके तहत दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन ने दिल्ली में रिंग मेट्रो लाइन का काम तेज कर दिया है। आपको बता दें कि 12.55 किमी विस्तार के बाद, मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर 71.15 किमी की कुल दूरी तय करने वाली सबसे लंबी मेट्रो लाइन बन जाएगी।

rn

rn

तो वहीं पूरी परियोजना सड़कों पर बढ़ते यातायात को कम करेगी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कनेक्टिविटी में भी सुधार करेगी। एक बार रिंग मेट्रो कॉरिडोर पूरा हो जाने पर, नोएडा, गाजियाबाद, बहादुरगढ़ और फरीदाबाद सहित दिल्ली के सैटेलाइट शहरों के लोगों को फायदा होगा।

rn

बता दें किम यह मेट्रो परियोजना डीएमआरसी (DMRC) की सबसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है। यह पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली सहित कई गलियारों को जोड़ेगा। जानकारी के मुताबिक, कॉरिडोर यात्रियों को ट्रिपल-डेकर मेट्रो की सवारी करने की अनुमति देगा क्योंकि मेट्रो लाइन के नीचे एक फ्लाईओवर भी होगा।rn

दिल्ली रिंग मेट्रो में बुराड़ी स्टेशन, सूरघाट स्टेशन, झारोदा स्टेशन, जगतपुर गांव स्टेशन, सोनिया विहार स्टेशन, खजूरी खास स्टेशन, यमुना विहार स्टेशन, भजनपुरा स्टेशन और मौजपुर-बाबरपुर स्टेशन शामिल होंगे।

rn

rn

मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर से रिंग रोड पर मेट्रो स्टेशनों की संख्या बढ़कर आठ हो जाएगी। कुल 47 मेट्रो स्टेशनों पर इनका स्टॉपेज होगा। इसमें 11 इंटरचेंज स्टेशन होंगे जो पिंक लाइन को अन्य दिल्ली मेट्रो लाइनों से जोड़ेंगे।rn

rn

रिंग फिलहाल मेट्रो के एक हिस्से पर चल रही है। इस रिंग मेट्रो का काम तय समय से देरी से चल रहा है. सबसे पहले, चरण-IV के तीसरे कॉरिडोर में मजलिस पार्क-टू-मौजपुर सेक्शन खोला जाएगा। काम तय समय से करीब डेढ़ साल देरी से पूरा होगा।rn

यह परियोजना मूल रूप से सितंबर 2023 तक पूरी होने वाली थी, लेकिन विभिन्न कारणों से यह अब पूरी होगी। मेट्रो फेज-4 के तहत 65.10 किलोमीटर लंबे 3 कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं।rn

rn

Share This Article