Delhi Rain: दिल्‍ली में टूटा 20 साल का रिकॉर्ड, तेज बारिश के चलते ‘येलो’ अलर्ट जारी

First Ever News Admin
2 Min Read

Delhi Heavy Rain: मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली में अबकी बार मानसून की पहली तेज बारिश ने पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आपको बता दें कि भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव, पेड़ उखड़ने, वाहनों के खराब होने और यातायात जाम की समस्या पैदा हो गई है। rn

rn

मिंटो ब्रिज वाहनों की आवाजाही के लिए बंदrn

बता दें कि मूसलाधार बारिश के कारण सड़के जलमग्न और नाले उफान पर हैं। तो वहीं जलभराव होने के कारण मिंटो ब्रिज को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। दरअसल शनिवार सुबह से बारिश जारी रहने के कारण मध्य दिल्ली के कनॉट प्लेस में कई दुकानों में पानी भर गया, जबकि कई अन्य बाजारों में जलभराव के कारण व्यापारियों और लोगों को समस्या हुई। जलभराव और बारिश के कारण बाजारों में ग्राहक भी कम ही नजर आये। rn

rn

126.1 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज rn

बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी के एक अधिकारी के अनुसार दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 126.1 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की। साथ ही उन्होंने बताया कि बारिश का यह आंकड़ा 10 जुलाई 2003 के बाद सर्वाधिक है। तब 24 घंटों के दौरान 133.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। शहर में एक दिन में सबसे अधिक 266.2 मिलीमीटर बारिश 21 जुलाई, 1958 को हुई थी।rn

rn

रविवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारीrn

तो वहीं आईएमडी यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा रविवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। बता दें कि मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है। इनमें ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत)। rn

Share This Article