घर बैठे अपने Voter ID Card का डिजिटल वर्जन डाउनलोड करें, एक क्लिक में जानें पूरी प्रक्रिया

Admin
2 Min Read
Download the digital version of your Voter ID Card sitting at home

Loksabha Election2024:  भारत निर्वाचन आयोग ने देशभर में डिजिटल मतदाता पहचान पत्र या इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड यानी ई-ईपीआईसी की सुविधा शुरु की हुई है। जिटलाइजेशन के बढ़ते दौर में चुनाव आयोग ने भी कई महत्वपूर्ण कार्य ऑनलाइन कर दिए हैं।

आसानी से हो जाएगा Voter ID Card का डिजिटल वर्जन डाउनलोड

Download the digital version of your Voter ID Card sitting at home
Download the digital version of your Voter ID Card sitting at home

तो वहीं हरियाणा के जींद जिले के निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया- यदि मतदाता की वोटर आईडी कहीं गुम हो जाये या फिर वह वोटर कार्ड की डिजिटल कॉपी सहेज कर रखना चाहता है तो वोटर हेल्पलाइन एप या फिर चुनाव आयोग की वेबसाइट वोटर्स.ईसीआई.जीओवी.इन से अपना वोटर कार्ड आसानी से मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकता है। खास बात यह है कि डिजिटल वोटर कार्ड ई-ईपीआईसी को डिजीलॉकर में अपलोड किया जा सकता है। इसके अलावा इसे प्रिंट भी करवाया जा सकता है।

वोटर आईडी का पीडीएफ वर्जन

उन्होंने बताया कि ई-ईपीआईसी वोटर कार्ड ओरिजिनल वोटर आईडी कार्ड का एक नॉन-एडिटेबल पीडीएफ वर्जन है। वोटर आईडी के  पीडीएफ  वर्जन को भी आइडेंटिटी के साथ एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस डिजिटल आईडी प्रूफ को आसानी से एक्सेस करने के लिए मोबाइल फोन या डिजिलॉकर में स्टोर करके रखा जा सकता है।

एसे करें Voter ID Card का डिजिटल वर्जन डाउनलोड

  • नए वोटर राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल ईसीआई.जीओवी.इन पर विजिट कर यह कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं,
  • नए यूजर को पहले इस पोर्टल में अपना नाम रजिस्टर करना होगा,
  • अब ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करें,
  • इसके बाद ई-ईपीआईसी नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर को दर्ज करें,
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा,
  • इसके बाद ई-ईपीआईसी डाउनलोड का विकल्प सामने होगा।
TAGGED:
Share This Article